अभिनेत्री विद्या बालन ने #AllForBengal टेलीथॉन में कहा, 'मेरा दिल टूट रहा है क्योंकि मेरा कोलकाता और पश्चिम बंगाल के साथ बहुत लंबा, बहुत अनूठा और प्यारा रिश्ता है. यहीं से मैंने अपने करियर की शुरुआत की. मेरी पहली फिल्म एक बंगाली फिल्म थी, भालो थेको. तब से मैंने परिणीता, कहानी, कहानी 2, बेगम जान जैसी कई फिल्मों की शूटिंग की है. सिर्फ कोलकाता में ही नहीं, बल्कि फाल्टा, शांतिनिकेतन और चंदन नगर में भी. हर बार मुझे घर जैसा महसूस होता था. मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि मैं अपने घर से मीलों दूर हूं क्योंकि लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया और मुझे पूरे दिल से स्वीकार किया.'
Donate To Help Bengal Recover