JSW सीमेंट्स और JSW पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल भी #AllForBengal टेलीथॉन से जुड़े. उन्होंने कहा, 'JSW का बंगाल के साथ बहुत व्यक्तिगत संबंध है. हम वहां उत्पाद बेच रहे हैं. हमने हाल ही में वहां सीमेंट प्लांट स्थापित किया है और वहां लोगों को रोजगार दे रहे हैं. हम पूरे बंगाल में सीमेंट उपलब्ध करा रहे हैं. राहत प्रदान करने के लिए आप जो कर रहे हैं उसके लिए NDTV का बहुत-बहुत धन्यवाद. बंगाल में हमारे पास 1,500 से अधिक डीलर हैं जो सीमेंट बेचते हैं. हमने उन्हें भोजन, दवाइयों के साथ लोगों तक पहुंचने और उन्हें बढ़ाने के लिए कहा है. यह लोगों के साथ मिलकर खड़े होने का समय है.
Donate To Help Bengal Recover