गायिका उषा उथुप ने #AllForBengal टेलीथॉन में कहा, 'बंगाल को देखो, कोलकाता को देखो. एक तो कोरोना महामारी, ऊपर से ये विनाशकारी अम्फन. पूरे बंगाल में अविश्वसनीय तबाही. यह भयानक रहा है. बंगाल के कुछ हिस्से ऐसे हैं जिनमें अब भी बिजली नहीं है, जहां पीने के लिए पानी नहीं है. बच्चे सिर्फ थोड़े पानी के लिए मर रहे हैं. क्या यह भयानक नहीं है? आइए हम सब एक साथ खड़े हों और कहें, कोलकाता, चिंता न करो, हम सब तुम्हारे हैं. यह सही है, हम बंगाल में विश्वास करते हैं. आओ हम एक साथ खड़े हों और दिल से कहें - हमें बंगाल पर यकीन है.
Donate To Help Bengal Recover