• Home/
  • Videos/
  • NDTV की 'बचपन मनाओ' मुहिम... हंसते-खेलते सीखें बच्‍चे | Bachpan Manao

NDTV की 'बचपन मनाओ' मुहिम... हंसते-खेलते सीखें बच्‍चे | Bachpan Manao

Ahmedabad: EkStep और NDTV 'बचपन मनाओ' (BachpanManao) अभियान लेकर आया है, जो स्पोर्ट्स के जरिए बचपन के विकास की खुशी का जश्न मनाता है. इस कार्यक्रम में बतौर गेस्ट आई डॉ. गायत्री मेनन, प्रिंसिपल फैकल्टी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने बताया कि कैसे खेल बच्चों के विकास के लिए जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि गेम ने केवल बच्चों को जीतना बल्कि हारना भी सिखाता है. बच्चों के लिए ये सिखाना भी जरूरी है कि हार होती है. ये एक स्पोर्ट्समैन स्पिरिट है. खेल बच्चे की समग्र क्षमताओं के निर्माण में मदद करता है.