Bachpan Manao: शिशु के पहले साल में विकास के लिए खेल कितना जरूरी है जानिए?
Bachpan Manao: शिशु के पहले साल में विकास के लिए खेल कितना जरूरी है जानिए?
Published On: March 29, 2025 | Duration: 22 MIN, 15 SEC
शिशु का पहला साल सिर्फ सोने, खाने और डकार लेने तक ही सीमित नहीं है। यह मस्तिष्क के अद्भुत विकास का समय है, और इस विकास को जगाने की चाबी है - खेल! खिलौनों को देखने से लेकर मुस्कुराने तक, खेल का हर पल आपके बच्चे के भविष्य को आकार देता है।