Bachpan Manao: Dr. माधवी भारद्वाज, Consultant Pediatrician और Neonatologist, Lifetree Healthcare, मोहाली से जानिए बच्चों की स्क्रीन टाइम को सीमित रखने की अहमियत. उन्होंने बताया कि शारीरिक खेल बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद ज़रूरी है और स्क्रीन टाइम से ज़्यादा प्राथमिकता इसे दी जानी चाहिए. एक संतुलित और स्वस्थ बचपन के लिए स्क्रीन का सही उपयोग और माता-पिता की निगरानी अनिवार्य है. #BachpanManao #KidsScreenTime #ParentingTips #ChildDevelopment #DrMadhaviBharadwaj #KidsHealth #ScreenTimeAwareness
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.