गिव इंडिया (Give India) की केयरिंग फॉर इंडिया (Caring For India) मुहिम में आपका स्वागत है.देशभर में अपने सहयोगी गैरसरकारी संगठनों के साथ गिव इंडिया उन पहली संस्थाओं में था जिसने अस्पतालों में काम करने वाले कोरोना योद्धाओं, सफाई कर्मचारियों और आशा दीदियों तक पीपीई किट पहुंचाये. आज के इस खास शो में हम बात करेंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल, होम आईसोलेशन और साथ ही ग्रामीण भारत को इस महामारी से कैसे बचाया जा सकता है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.