देश में जारी कोरोना संकट में फ्रंट लाइन मे कोरोना वॉरियर्स लड़ाई लड़ रहे . उन स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए दो घंटे का विशेष #CaringForIndia टेलीथॉन का आयोजन NDTV और GiveIndia की तरफ से किया गया. इस कार्यक्रम में देवी शेट्टी ने कहा कि लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना बड़ी चुनौती है.