हीरो साइकिल NDTV द साइकिल ऑफ चेंज टेलीथॉन में शहरों में साइकिल को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत ली टेलमैन ने बताया कि साइकलिंग की अहमियत को समझने के लिए इसका ऐतिहासिक महत्व समझना होगा. एमस्टरडैम में जब हर जगह कार ही कार नजर आने लगी तो इसके खिलाफ विरोध शुरू हुआ. इसके बाद साइकिल को बढ़ावा मिलने लगा. साइकिल को बढ़ावा मिलने से लोगों की पार्किंग की जगह बची और पेड़-पौधे लगाए गए.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.