घर के भीतर एक्टिव रहकर भी स्वस्थ रहा जा सकता है : जेमिमा रोड्रिगेज और जायेद खान
घर के भीतर एक्टिव रहकर भी स्वस्थ रहा जा सकता है : जेमिमा रोड्रिगेज और जायेद खान
भारतीय महिला ओडीआई टीम और टी 20 टीम की सदस्य जेमिमा रोड्रिगेज और अभिनेता और निर्माता जायेद खान ने बताया कि बात जब फिटनेस की आती है तो मशीन इतनी काम की साबित नहीं होती हैं. चटाई की मदद से भी फिटनेस हासिल की जा सकती है.