दुनिया भर में कोरोना संकट ने एक तरफ जहां कहर मचाया है वहीं इससे बचने के लिए हुए लॉकडाउन ने पर्यावरण को लाभ पहुंचाया है. कई ऐसी खबरें हमारे बीच आए जिसने ये बताया कि जो काम पर्यावरण संरक्षण के दम पर हम वर्षों में कर पाते वो पिछले दो महीने में हो गए हैं. अब जब लॉकडाउन के बाद दुनिया एक बार फिर वापस अपने काम-काज पर लौटेगी तो उसके सामने पर्यावरण को बचाते हुए चलने की भी एक चुनौती होगी. साथ ही हमारा यह प्रयास भी होना चाहिए कि हमने इन दिनों जो पाया है उसे कहीं खो न दें. उसी मुद्दे पर NDTV की तरफ से इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. इसमें बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल दिनचर्या होना बहुत जरूरी है. अनिल कपूर ने कहा कि कम से कम कचरा पैदा हो और सिंगल सर्व प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल किया जाना चाहिए. अनिल कपूर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को लॉकडाउन के बाद भी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहिए.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.