GST का मेगा लॉन्च : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- आम आदमी पर टैक्स का बोझ कम होगा
Published On: June 30, 2017 | Duration: 13 MIN, 34 SEC
संसद में जीएसटी के मेगा लॉन्च समारोह में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह भारत की एक नई शुरुआत होगी. इससे नए भारत का निर्माण होगा और नए भारत में केंद्र और राज्य मिलकर एकसाथ काम करेंगे. (वीडियो सौजन्य : लोकसभा टीवी)