विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने NDTV के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि B20 समूह के सामने मुख्य मुद्दा आपूर्ति श्रृंखला है. उन्होंने कहा कि खासकर जब से कोविड महामारी ने दिखाया है कि आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दे अर्थव्यवस्था को किस तरह से बाधित कर सकते हैं. B20 वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ जुड़ने के लिए G20 का आधिकारिक संवाद मंच है. डॉ. जयशंकर ने कहा, "बी20 के सामने मुख्य मुद्दा आपूर्ति श्रृंखला है. महामारी ने साबित कर दिया है कि इस तरह की स्थिति अर्थव्यवस्थाओं को बाधित कर सकती है."
How has India shaped the G-20? How has the G-20 presidency shaped India’s global future? Watch NDTV's mega conclave that brings the biggest names behind India's G-20 success on one stage. Join us for a day-long event on August 26, where we decode energy transition, clean growth, digital economy & India's big global moment.