"यह भारत का स्वर्णिम दौर": भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत अतुल केशप
"यह भारत का स्वर्णिम दौर": भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत अतुल केशप
भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत अतुल केशप ने कहा कि भारत इस समय अपने स्वर्णिम दौर में है और देश पूंजी के मनोविज्ञान को आकर्षित करने के लिए बहुत कुछ कर सकता है. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए तीन मंत्र भी साझा किए - व्यापार करने में आसानी, समान अवसर और नीति पूर्वानुमान.