NDTV और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने एक अभियान 'दिल से सेवा' #DilSeSewa की शुरुआत की है. कोरोना महामारी के समय में सिख समुदाय जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा हुआ है. उनके द्वारा की गई सेवा एक मिसाल है सामुदायिक भावना की. आइए इस अभियान से जुड़िए और जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने, भूख मिटाने में मदद कीजिए. भूखे लोगों को भोजन कराने और लंगर में योगदान करने के लिए NDTV पर दो घंटे का विशेष टेलीथॉन कार्यक्रम. कार्यक्रम में गुरमेल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में लंगर की मदद से बुजुर्गों के लिए हमने राशन का इंतजाम किया.
Thank You To All Contributors