सन फाउंडेशन के अध्यक्ष और विश्व पंजाबी संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रमजीत साहनी (Vikramjeet Sahni) ने गुरु तेगबहादुर कोविड केयर सेंटर को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने बताया कि उनके फाउंडेशन ने पहली मोबाइल कोरोना टेस्टिंग लैब और क्लीनिक बनाई. यह पंजाब में कन्टेनमेंट जोन और गांवों में भी घर-घर जाकर टेस्टिंग कर रही है. लंगर सेवा भी की जा रही है. गुरुद्वारा रकाबगंज को 300 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर प्रदान किए गए. पंजाब में ऑक्सीजन लंगर सेवा दी जा रही है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.