गीत 'धूप आने दो' ने दिल से सेवा टेलीथॉन में लोगों को सकारात्मक रहने के लिए किया प्रेरित
गीत 'धूप आने दो' ने दिल से सेवा टेलीथॉन में लोगों को सकारात्मक रहने के लिए किया प्रेरित
Published On: July 5, 2020 | Duration: 3 MIN, 47 SEC
फिल्म निर्माता और संगीतकार विशाल भारद्वाज के नए गीत ने दिल से सेवा (#DilSeSewa)टेलीथॉन में लोगों को प्रेरित किया कि भले ही कुछ भी आए सकरात्मक रहें. विशाल का नया गीत 'धूप आने दो' गीतकार गुलजार ने लिखा है.