भारती इंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल (Rakesh Bharti Mittal) ने #DilSeSewa टेलीथॉन में कहा कि सिख धर्म के तीन स्तंभ हैं ध्यान करना, ईमानदारी से जीवनयापन करना और फिर सेवा के माध्यम से इसे दूसरों के साथ साझा करना. इसलिए संकट में समुदाय क्या करता है, धर्म की शिक्षाओं का विस्तार. सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि सेवा बिना किसी भेदभाव के होती है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.