कोरोना महामारी के दौर में अविश्वसनीय सेवा कर रहा सिख समुदाय: जस्टिस लोकुर
कोरोना महामारी के दौर में अविश्वसनीय सेवा कर रहा सिख समुदाय: जस्टिस लोकुर
Published On: May 16, 2021 | Duration: 5 MIN, 19 SEC
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मदन लोकुर ने कहा कि यह आश्वासन कि यदि आप किसी गुरुद्वारे में जाते हैं तो और आपको भोजन या ऑक्सीजन मिल सकती है. यह अविश्वसनीय सेवा है जो सिख समुदाय वर्तमान COVID-19 महामारी जैसे संकट के समय प्रदान कर रहा है.