कोरोना महामारी के दौर में अविश्वसनीय सेवा कर रहा सिख समुदाय: जस्टिस लोकुर
कोरोना महामारी के दौर में अविश्वसनीय सेवा कर रहा सिख समुदाय: जस्टिस लोकुर
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मदन लोकुर ने कहा कि यह आश्वासन कि यदि आप किसी गुरुद्वारे में जाते हैं तो और आपको भोजन या ऑक्सीजन मिल सकती है. यह अविश्वसनीय सेवा है जो सिख समुदाय वर्तमान COVID-19 महामारी जैसे संकट के समय प्रदान कर रहा है.