Dil Se Sewa
Dil Se Sewa
  • Home/
  • Videos/
  • सिख समुदाय कर रहा है प्रेरणादायी सेवा कार्य : अनुराधा पौडवाल

सिख समुदाय कर रहा है प्रेरणादायी सेवा कार्य : अनुराधा पौडवाल

गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने कहा कि सेवा तो सिर्फ सेवा है. सेवा हमेशा बड़ी होती है. ऐसा नहीं है कि दस हजार लोगों के लिए कुछ किया तो बड़ी सेवा है, जितना आप कर सको उतना आपको करना चाहिए. सिख समुदाय हमेशा सेवा करता है. वे निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं. वे लंगर में सेवा करते हैं. कोविड के दौर में ऑक्सीजन की मदद कर रहे हैं. उन्होंने गुरुद्वारा रकाबगंज साहब में 15 दिन में 200 बेडों का अस्पताल बनाया. यह वास्तव में अविश्वसनीय है. पेशेंट के ऊपर यह दबाव नहीं होता कि पता नहीं कितना बिल देना है. उन्होंने हमेशा से उदाहरण पेश किया है. और भी समुदाय काम कर रहे हैं लेकिन सिख समुदाय जो कर रहा है वह वास्तव में प्रेरणादायी है.

#DilSeSewa

Thank You To All Contributors

Contributions Raised So Far

Contribute Now

Highlights

More