Dil Se Sewa
Dil Se Sewa
  • Home/
  • Videos/
  • यह समय आपके अंदर की वीरता को जगाने का : श्री श्री रविशंकर

यह समय आपके अंदर की वीरता को जगाने का : श्री श्री रविशंकर

द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) ने #DilSeSewa टेलीथॉन में कहा कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय है. इस समय लोग चारों तरफ काफी दर्द और पीड़ा देख रहे हैं और दूसरों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं जो कोई सेवा कार्य नहीं कर रहे हैं. वे एक तरह के गहरे अवसाद में जा रहे हैं क्योंकि वे अपने छोटे से समूह में हैं और अपने संकुचित सीमा में रहते हैं. तुम अपने ही कुएं में रह रहे हो, और तब तुम और भी अधिक दुखी होते रहते हो. लेकिन यह समय अपने अंदर की वीरता को जगाने और दूसरों की मदद के लिए आगे आने का है. मुझे लगता है कि आप दूसरों की मदद करके मानसिक आघात से उबर सकते हैं.

#DilSeSewa

Thank You To All Contributors

Contributions Raised So Far

Contribute Now

Highlights

More