Delhi Air Pollution News Today: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक पिछले एक महीने से भारी वायु प्रदूषण की जो मार पड़ रही है, उससे हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात हैं. रही सही कसर सर्दी में कोहरे और प्रदूषणकारी कणों से बने स्मॉग ने पूरी कर दी है. दिल्ली में भारी वायु प्रदूषण के बीच आज 18 दिसंबर से 5 बड़े नियम लागू हो रहे हैं.पुराने वाहनों पर रोक, बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के तेल न मिलने और ऑफिसों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम लागू होगा.इससे पहले एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 4 के नियम लागू कर दिए थे. इसमें निर्माण कार्य पर रोक के साथ भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है.
दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम 18 दिसंबर से लागू होगा. यानी आधे कर्मचारी ऑफिस में रहेंगे और आधे घर से काम करेंगे. कंपनियां और कार्यालय रोटेशनवाइज या रोस्टर के हिसाब से ये तय कर सकता हैं. इसकी निगरानी के लिए दिल्ली सरकार ने समिति बनाई है.इस अनिवार्य नियम का उल्लंघन करने पर कार्यालयों को जुर्माने की चेतावनी दी गई है. हालांकि ये नियम केंद्रीय कर्मचारियों पर लागू होगा या नहीं, ये स्पष्ट नहीं है. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम का ये आदेश आपात सेवाओं जैसे पुलिस, फायर ब्रिगेड, अस्पताल आदि में लागू नहीं होगा.
दिल्ली में आज से जिस भी वाहन के पास नो पॉल्यूशन सर्टिफिकेट यानी पीयूसी नहीं होगा, उसे पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल न देने का आदेश जारी किया गया है. 17 दिसंबर को इस आदेश की घोषणा होते ही PUC बनवाने वालों की लाइन हर जगह नजर आई. पेट्रोल पंप मालिकों ने इस आदेश को लागू करने के लिए सुरक्षा की मांग की है, ताकि किसी हंगामे से बचा जा सके. ट्रैफिक पुलिस प्रदूषण प्रमाणपत्र की चेकिंग भी बढ़ाएगी.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में निर्माण सामग्री से भरे भारी वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी. ऐसे वाहनों को सीमा पर ही रोक दिया जाएगा. निर्माण कार्यों पर पहले ही रोक है.दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने यह भी कहा है कि कंस्ट्रक्शन मटीरियल ले जाने वाले वाहनों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में कंस्ट्रक्शन मटीरियल ले जाने वाले ट्रकों पर भी बैन लगा दिया गया है… मैं दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसे वाहन लाएं जो भारत स्टेज 6 (BS6) एमिशन स्टैंडर्ड का पालन करते हों.'
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद वाले ध्यान दें! इन 12 लाख गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री पर आज से रोक
दिल्ली में दूसरे राज्यों के पुराने वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है. BS-6 इंजन कैटेगरी से निचली श्रेणी के वाहनों पर पाबंदी रहेगी. दिल्ली से बाहर पंजीकृत जो भी ऐसे वाहन हैं, उन्हें राजधानी में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. अगर आपके पास भी 8-10 साल पुरानी गाड़ी है तो तुरंत चेक करा लें, कहीं आपका वाहन बीएस-4, बीएस-5 जैसी कैटेगरी का तो नहीं है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की टीमें जगह-जगह चेकिंग के लिए तैनात रहेंगी.
air pollution in delhi
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को लेकर अपने आदेश में बदलाव किया है. दिल्ली-NCR में सिर्फ BS 4 और उसके बाद के नए वाहनों को ही छूट मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश अनुसार, दिल्ली में BS-4 से पुरानी गाड़ियों की एंट्री बंद हो जाएगी. BS-4 से पुराने वाहनों को दिल्ली में सीज किया जा सकता है.
No PUC No Fuel: दिल्ली में आज से पेट्रोल-डीजल का नया नियम, जानें- कैसे होगी गाड़ियों की पहचान
दिल्ली-NCR में कोहरा ही कोहरा, अगर वॉक पर जा रहे हैं तो न करें ये गलती, रखें ये 2 चीजें अपने पास
Written by: गुरुत्व राजपूतप्रदूषण ने मुझे अस्थमा का मरीज बना दिया... 13 साल बाद दिल्ली छोड़ने का फैसला, शख्स की दर्दनाक कहानी
Written by: संज्ञा सिंहदिल्ली में प्रदूषण पर रोक के दावे, क्या बॉर्डर पर उड़ रही नियमों की धज्जियां...NDTV के रियलिटी चेक में जानिए
Reported by: Divyam Sharma, Edited by: पीयूष जयजान© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.