दिल्ली और एनसीआर में लाखों लोगों को खराब वायु गुणवत्ता का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. दिन-प्रतिदिन प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे आंखों में जलन और सांस की समस्या आम हो गई है. ऐसे में यह जरूरी है कि आप कम से कम अपने घर में ताजगी और शुद्ध हवा बनाए रखें. इसके लिए कुछ पौधों को घर में लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि ये पौधे घर की हवा को शुद्ध करने में मदद कर सकते हैं. ये पौधे न केवल वातावरण से प्रदूषण को कम ही नहीं करते हैं, बल्कि यह ऑक्सीजन का उत्सर्जन कर हमें ताजगी का एहसास भी कराते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से पौधे लगाना चाहिए घर के अंदर.
1. स्नेक प्लांट:
इस पौधे को घर में गमले में लगाया जा सकता है, यह हवा को शुद्ध करने में माहिर है. स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है, इससे घर में ताजगी बनी रहती है. इसके अलावा यह एलर्जी और सांस की समस्याओं से भी राहत देता है.
ये भी पढ़ें- धूम्रपान फ्लू इंफेक्शन को बनाता है और गंभीर, चूहों पर किए गए शोध से चला पता
2. एलोवेरा:
एलोवेरा भी हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. यह कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, इससे घर का वातावरण ताजगी से भरा रहता है. यह पौधा धूल और प्रदूषण को भी कम करने में मदद कर सकता है.
3. लेडी पाम:
यह पौधा हवा से विषाक्त गैसों को दूर करता है. यह छोटे-छोटे रासायनिक तत्वों को भी अवशोषित करता है, जैसे कि बेंजीन और टॉलुइन. इसके साथ ही, यह नमी बनाए रखने में भी मदद करता है और कमरे में ताजगी का एहसास दिलाता है.
4. पीस लिली:
यह एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है, जो घर के अंदर हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. यह मुख्य रूप से बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड और ट्राईक्लोरोएथिलीन जैसे हानिकारक रासायनिक तत्वों को अवशोषित करता है. इसके अलावा, यह वातावरण को ठंडा और शुद्ध बनाए रखता है.
5. स्पाइडर प्लांट:
वायु शुद्ध करने वाले सबसे प्रभावी पौधों में इसकी गिनती होती है. यह कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड जैसी गैसों को अवशोषित करता है. यह पौधा घर के अंदर वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य भी बढ़ाता है.
6. बांस का पौधा:
यह पौधा न केवल घर के वातावरण को शुद्ध करता है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक माना जाता है. यह वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, जिससे घर का माहौल ताजगी से भरपूर रहता है. बांस के पौधे को घर के अंदर किसी भी स्थान पर आसानी से रखा जा सकता है और यह कम देखभाल की आवश्यकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
वायु प्रदूषण का हार्मोन्स पर पड़ता है बुरा असर, वजन बढ़ने का कारण भी बनता है : एक्सपर्ट
Edited by: अवधेश पैन्यूलीपॉल्यूशन से बचने के लिए कौन सा मास्क पहनें, कितने घंट में बदलना चाहिए मास्क? क्या है पहनने का सही तरीका, एक्सपर्ट से जानिए
Edited by: अवधेश पैन्यूलीप्रदूषण पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पूछा- ट्रकों की एंट्री कैसे रोकी जा रही?
Reported by: आशीष भार्गव, Edited by: श्वेता गुप्ता© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.