वायु प्रदूषण देशभर में गंभीर मुद्दा बन गया है. दिल्ली ही नहीं मुंबई का भी प्रदूषण से बुरा हाल है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने वायु प्रदूषण को कम करने के उपाय संबंधी उसके आदेशों की ‘जानबूझकर अवहेलना' पर शुक्रवार को नगर निकाय के अधिकारियों को फटकार लगाई.अदालत ने टिप्पणी की कि अधिकारी भी उसी अशुद्ध हवा में सांस ले रहे हैं और वे किसी ‘अलग दुनिया'' में नहीं रह रहे हैं. अदालत ने उनका वेतन रोकने की चेतावनी भी दी.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई और नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्तालयों पर कड़ी नाराजगी जताई. प्रदूषण नियंत्रण में लापरवाही को लेकर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवी मुंबई नगर निगम NMMC के आयुक्त कैलास शिंदे की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए पहले उनका वेतन रोकने का आदेश दे दिया. हालांकि, दोपहर की सुनवाई के बाद न्यायाधीशों ने थोड़ा नरम रुख अपनाते हुए कहा कि, "फिलहाल हम सिर्फ वेतन रोकने की चेतावनी दे रहे हैं."
अदालत ने नवी मुंबई आयुक्त को अपनी स्थिति सुधारने का एक आखिरी मौका दिया गया है. कोर्ट ने मुंबई नगर निगम BMC के आयुक्त भूषण गगरानी पर भी टिप्पणी की और सवाल पूछा कि, "आपका वेतन भी क्यों न रोक दिया जाए?" याचिकाकर्ता के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि शहर में प्रदूषण के कारण बुजुर्गों और बच्चों पर बेहद बुरा असर पड़ रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदूषण से संबंधित मरीजों की संख्या में 30% की बढ़ोतरी हुई है. ये बात भी सामने आई कि नगर निगम द्वारा लगाए गए 'एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम' अब तक केंद्रीय सिस्टम से नहीं जोड़े गए हैं, जिस पर कोर्ट ने तीखी आपत्ति जताई
1. सितंबर से अब तक कितने मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए, उसका पूरा डेटा और आंकड़े पेश किए जाएं.
2. अगली सुनवाई में सभी मॉनिटरिंग सिस्टम और उनकी कार्यक्षमता का पूरा विवरण हलफनामे पर देना होगा.
इस मामले की अगली सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी. मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति सुमन श्याम की पीठ ने अदालत के आदेशों का पालन नहीं करने और गिरते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को सुधारने के लिए उपाय करने में विफल रहने पर मुंबई और नवी मुंबई के नगर आयुक्तों के वेतन रोकने की चेतावनी दी.
भारत में प्रदूषण से हर साल 17 लाख लोग गंवाते हैं जान, दावोस में हार्वर्ड प्रोफेसर का बड़ा खुलासा
Written by: अवधेश पैन्यूलीDelhi Rain Video: आज तो मौसम बसंती हो गया, दिल्ली, नोएडा में झमाझम बारिश, घने बादलों से दिन में अंधेरा छाया
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: पीयूष जयजानदिल्ली के इस कैफे ने कैसे किया AQI 25, यह वायरल तरीका हर घर में होना चाहिए लागू
Edited by: अनु चौहान© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.