देश की राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब कैटेगरी में बनी हुई है. गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई जगहों पर 400 के पार रहा. दिल्ली की हवा के गिरती क्वालिटी के बाद भी CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने राज्य में शुक्रवार से GRAP-3 लागू कर दिया है. GRAP का स्टेज III तब लागू किया जाता है, जब AQI 401-450 की सीमा में गंभीर हो जाता है. इस बीच बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 5वीं तक के क्लास अगले निर्देश तक ऑनलाइन चलेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.
आतिशी ने लिखा, "बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण, दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालयों में अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दें."
दिल्ली में GRAP-3 कल से : क्या-क्या लगी पाबंदियां? एक्सपर्ट से जानिए कैसे बदल सकती है दमघोंटू हवा
दिल्ली में बीते दो दिनों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब से गंभीर कैटेगरी में चला गया है. इसी को देखते हुए गुरुवार को दिल्ली सरकार ने ग्रीन वॉर रूम में पर्यावरण वैज्ञानिकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी सम्बंधित विभागों को ग्रेप दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
पर्यावरण मंत्री के मुताबिक, दिल्ली में जो प्रदूषण है, उसमें दिल्ली का योगदान 30.34%, NCR के जिलों का 34.97% और NCR से सटे जिलों का 27.94%. वैज्ञानिकों ने पिछले दो दिनों की जो रिपोर्ट रखी है, उसके अनुसार पिछले दो दिनों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के मुख्य दो कारण हैं.
पहला-पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में सुबह और शाम को धुंध की स्थिति बनी हुई है. दूसरा-हवा की जो गति है, उसमें कमी आई है. इन दो वजहों से प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
गैस चैंबर बन गई दिल्ली, AQI हुआ 480, पॉल्यूशन से ब्रेन स्ट्रोक और हार्टफेल का बढ़ा खतरा
Earth Day 2025: आज पृथ्वी दिवस पर सभी को भेजें ये मैसेजेस, यहां से देखकर स्पीच भी कर सकते हैं तैयार
Written by: सीमा ठाकुरदिल्ली में बंद होंगी पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियां? जानें प्रदूषण से निपटने का सरकारी प्लान
Reported by: Chandan Prakash Bhardwajड्रोन, ग्रीन जोन, रूफ टॉप गार्डेन... दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार का एक्शन प्लान तैयार
Reported by: रवीश रंजन शुक्ला, Edited by: आलोक कुमार ठाकुर© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.