Delhi Pollution stastics 2025 : दिल्ली वालों के लिए एक बुरी खबर है. साल 2025 की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एक बार फिर देश की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है. यहां की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि साल के 365 दिनों में से 285 दिन प्रदूषण का स्तर तय मानकों से कहीं ज्यादा रहा. आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में PM10 का सालाना औसत स्तर 197 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार द्वारा तय किया गया सुरक्षित मानक सिर्फ 60 है. यानी दिल्ली की हवा सामान्य से तीन गुना ज्यादा खराब है. जो कि आपकी सेहत के लिए खतरे की घंटी है. ऐसे में आइए जानते हैं PM10 क्या है और इससे सेहत को होने वाले नुकसान.
PM10 हवा में मौजूद वे बारीक कण हैं जो धूल, धुएं और गंदगी से बनते हैं. ये इतने छोटे होते हैं कि जब हम सांस लेते हैं, तो ये सीधे हमारे फेफड़ों में घुस जाते हैं.
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि प्रदूषण से सिर्फ खांसी या जुकाम होता है, लेकिन सच इससे कहीं ज्यादा डरावना है. लंबे समय तक ऐसी हवा में रहने के ये गंभीर नुकसान हो सकते हैं:
दिल्ली में रहने वाले लोगों के फेफड़े समय से पहले ही बूढ़े हो रहे हैं. इससे अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियां अब हर दूसरे घर की कहानी बन गई हैं.
प्रदूषित कण खून में मिलकर धमनियों में रुकावट पैदा कर सकते हैं, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.
जहरीली हवा में सांस लेने वाले बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास रुक सकता है. उनके फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं हो पाते.
लगातार खराब हवा में रहने से नींद न आना, चिड़चिड़ापन और हर वक्त थकान महसूस होने जैसी समस्याएं भी देखी जा रही हैं.
जब हवा इतनी खराब हो, तो खुद को बचाना हमारी जिम्मेदारी है. कोशिश करें कि सुबह और शाम (जब प्रदूषण ज्यादा हो) बाहर न निकलें. घर से निकलते वक्त अच्छी क्वालिटी का मास्क पहनें और घर के अंदर हवा को साफ रखने के लिए पौधे लगाएं.
दिल्ली की ये स्थिति हमें चेतावनी दे रही है कि अगर हमने अब भी प्रकृति का ध्यान नहीं रखा, तो आने वाला वक्त और भी मुश्किल भरा हो सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
दिल्ली: प्रदूषण के नाम पर 400 से ज्यादा फैक्ट्री और गोदाम को नोटिस, करोड़ों का नुकसान, दांव पर हजारों की नौकरी
Reported by: रवीश रंजन शुक्ला, Edited by: प्रभांशु रंजनदिल्ली की हवा में पाया गया स्टैफिलोकोकी नाम का सुपरबग, जानिए कितना खतरनाक है ये और कैसे बचें
Written by: अवधेश पैन्यूलीदिल्ली में सांसों पर हमला, AQI 300 पार, ठंड की सिहरन में जहरीली हवा में घुट रहा दम
Edited by: पीयूष जयजान© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.