दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज कुछ अजीब सा है. हवा में धुंध ही धुंध (Delhi-NCR Pollution) नजर आ रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. न सिर्फ आंखों में जलन बल्कि सांस लेने में भी मुश्किलों का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. इस दमघोंटू हवा से लोगों का बुरा हाल है. एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ धुंध, दिल्ली-एनसीआर के लोग दोहरी मार झेल रहे हैं. गुरुवार सुबह से ही धुंध की एक परत हर तरफ दिखाई दे रही है. बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 141 दर्ज किया गया था, जो मध्यम श्रेणी था. लेकिन गुरुवार सुबह अचानक दिल्ली-एनसीआर में तेज धुंध है.
घर से निकलने से पहले लोगों को खास ध्यान देने की जरूरत है. जहरीली हवा के बीच बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें वरना स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. धुंध े बीच लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है इसीलिए सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे लोगों को काफी एहतियात बरतने की जरूरत है. इस तरह के मौसम को देखकर लोग भी हैरान हैं. क्यों कि बुधवार को हवा इतनी जहरीली नहीं थी. गुरुवार सुबह अचानक मौसम बदला-बदला सा है. इस धुंध से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कब राहत मिलेगी, जानें.
मौसम विभाग ने आज दिल्ली -एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इससे दिल्लीवालों को गर्मी और तपन से कुछ राहत तो मिलेगी ही साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी सुधार होगा. बारिश से धुंध के कण बैठ जाएंगे तो मौसम भी कुछ हद तक साफ होगा. IMD का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत से 0.7 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.1 डिग्री कम है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के मुताबिक, शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 141 रहा जो ‘मध्यम' श्रेणी में है. लेकिन गुरुवार में प्रदूषण का स्तर काफी अलग है. आज दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली है.
दिल्ली- नोएडा में गर्मी क्या सितम ढा रही है इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगा लीजिए कि गौतमबुद्ध नगर जिले के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है. खासकर मजदूर वर्ग और बाहरी काम में लगे लोग इस मौसम में अधिक प्रभावित हो रहे हैं.तेज धूप और अस्थिर मौसम के चलते आमजन को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते में तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 15 मई को दिन में तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं 16 मई को गरज-चमक के साथ बारिश आ सकती है.
राजस्थान के कई इलाकों में भी गुरुवार को भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होना का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. आने वाले दिनों में पारा और बढ़ सकता है. 14 मई, बुधवार को राजस्थान के गंगानगर का पारा सबसे ज्यादा 45.1 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया, जो कि दूसरे शहरों के मुकाबले ज्यादा था. बुधवार को गंगानगर सबसे ज्यादा गर्म रहा. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है.
बीकानेर, गंगानगर जिलों में 15-17 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रहने और कहीं-कहीं 'लू' का नया दौर शुरू होने की संभावना है. इसी तरह पूर्वी राजस्थान में 15 मई से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. भरतपुर और कोटा संभाग में छिटपुट जगहों पर दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बीते चौबीस घंटे में राज्य में सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 45.1 डिग्री सेल्सियम और बीकानेर में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
देश के 80 फीसदी थर्मल पावर प्लांटों में बिजली उत्पादन की लागत घटेगी, सरकार ने दी FGD मानकों में ढील
Written by: अमरीश कुमार त्रिवेदीक्या सच में Air Pollution की वजह से हो सकता है Brain Tumor, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Edited by: दीक्षा सिंहबच्चों की मेंटल हेल्थ पर मंडरा रहा है एयर पॉल्यूशन का खतरा – WHO रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Written by: दीक्षा सिंह© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.