दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Air Pollution) की गंभीर समस्या ने लोगों का सांस लेना मुहाल कर दिया है. इस बीच प्रदूषण को लेकर दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार जमकर फजीहत झेल रही है. लगातार किरकिरी के बीच शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए हैं. दिल्ली की जहरीली हवा के संकट पर दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही सरकारी स्कूलों में 10,000 एयर प्यूरीफायर लगाएगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण पर पाबंदियां भी बेअसर! द्वारका, आरके पुरम से ITO तक AQI 400 पार, देखें लिस्ट
इसके साथ ही उन्होने बताया कि अगले चरण में सभी सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाने की योजना है. सूद ने यह भी बताया कि सितंबर 2026 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक दिन की समस्या नहीं है, इसके लिए लंबे समय तक काम करना पड़ेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार के मंत्री सूद ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बेरोजगार नेता कहते थे कि केजरीवाल बड़े साइंटिफिक ऑड-ईवन लेकर आए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फटकार लगाई.” “रेड लाइट पर इंजन ऑफ-ऑन स्कीम लाई गई थी, लेकिन DPCC ने कहा कि इसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है. इनके लिए प्रदूषण सिर्फ एक PR इवेंट था.”
ये भी पढ़ें : 3,746 चालान और 61,000 PUC... दिल्ली में 'नो पीयूसी, नो तेल' अभियान के पहले दिन क्या-क्या हुआ?
सूद ने कहा कि आप सरकार ने कर्मचारियों को पैसा नहीं दिया, ट्रांसपोर्ट को ठीक नहीं किया. RRTS प्रोजेक्ट में फंड नहीं दिया. मेट्रो के फेज को लेट किया. EV पॉलिसी पर ठीक से काम नहीं किया. 45 करोड़ की सब्सिडी नहीं दी. आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार EV पॉलिसी को आगे बढ़ाएगी. सूद ने कहा कि प्रदूषण बढ़ने के पीछे इन नीतिगत विफलताओं की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि IITan अरविंद केजरीवाल के पास सिर्फ इंजन ऑफ-ऑन और ऑड-ईवन था. गले में डिग्री टांग लो, पंजाब में बैठकर प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हैं.
सावधान! प्रदूषण सिर्फ फेफड़ों को ही नहीं, बच्चों के बोलने और सोचने की शक्ति को भी कर रहा है डैमेज: रिसर्च
Reported by: आईएएनएस, Edited by: पुलकित मित्तलदिल्ली-NCR में कोहरा ही कोहरा, अगर वॉक पर जा रहे हैं तो न करें ये गलती, रखें ये 2 चीजें अपने पास
Written by: गुरुत्व राजपूतप्रदूषण ने मुझे अस्थमा का मरीज बना दिया... 13 साल बाद दिल्ली छोड़ने का फैसला, शख्स की दर्दनाक कहानी
Written by: संज्ञा सिंह© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.