दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण (Delhi Pollution) भी हर दिन बढ़ता जा रहा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है. बुजुर्ग हो या बच्चे, सभी का बुरा हाल है. खराब हवा में सांस लेने की वजह से हांफने वाली हालत हो गई है. प्रदूषण अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन खतरनाक कैटेगरी से बहुत खराब स्तर पर जरूर आ गया है. टॉप 10 मोस्ट पॉल्युटेड सिटीज में दिल्ली दूसरे पायदान पर है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 367 पर आ गया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर बिहार है, जहां का एक्यूआई 382 है.
सभी प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भी दिल्ली दूसरे नंबर पर है. राजधानी के जहांगीरपुरी में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा 422 दर्ज किया गया. सुबह 6 बजे यहां के प्रदूषण का स्तर 424 था. प्रदूषण के मामले में जहांगीरपुरी ने आनंद विहार को भी पीछे छोड़ दिया है. आमतौर पर आनंद विहार का एक्यूआई सबसे ज्यादा दर्ज किया जाता रहा है. लेकिन आज सुबह 6 बजे तक यहां का AQI 404 दर्ज किया गया.
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के सारे इंतजाम धरे के धरे नजर आ रहे हैं. दीवाली के पहले से खराब चल रही हवा अब भी खराब ही है. प्रदूषण की वजह से हालात इतने खराब हैं कि सांस लेने में परेशानी तो है ही बल्कि आंखों में जलन भी महसूस की जा रही है. बाइक पर जाने वालों का तो हाल ही बुरा है. थोड़ी ही देर में आंखें इस कदर जलने लगती हैं कि सामने देखना दूभर होने लगता है.
सुबह 6 बजे तक दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 386 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में है. अशोक विहार का एक्यूआई 394, आरके पुरम का एक्यूआई 370, वहीं वजीरपुर का एक्यूआई 400 पार है. जबकि द्वारका में हवा की गुणवत्ता 370 रही.
राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब' होने के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के काम के समय में बदलाव की घोषणा कर दी है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कर्मचारियों से वाहनों में साथ आने-जाने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने को भी कहा गया है. हालांकि कई दिनों के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से कम दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, हर दिन शाम चार बजे दर्ज किया जाने वाला 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार को 371 दर्ज किया गया, जो बुधवार को 419 था.हालांकि, दिल्ली अब भी देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है.
वायु प्रदूषण का हार्मोन्स पर पड़ता है बुरा असर, वजन बढ़ने का कारण भी बनता है : एक्सपर्ट
Edited by: अवधेश पैन्यूलीपॉल्यूशन से बचने के लिए कौन सा मास्क पहनें, कितने घंट में बदलना चाहिए मास्क? क्या है पहनने का सही तरीका, एक्सपर्ट से जानिए
Edited by: अवधेश पैन्यूलीप्रदूषण पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पूछा- ट्रकों की एंट्री कैसे रोकी जा रही?
Reported by: आशीष भार्गव, Edited by: श्वेता गुप्ता© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.