राजधानी में प्रदूषण को लेकर सियासत के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को दावा किया कि समन्वित प्रयासों से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) घट रहा है. उधर शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बिगड़ती आबोहवा को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और एमसीडी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं, जमीन पर बदलाव दिखना चाहिए.
दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक के दौरान आशीष सूद ने प्रदूषण रोकने के उपाय और सफाई का अभियान तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि धूल और कचरा कंट्रोल करने के उपायों का जमीन पर भी असर दिखना चाहिए. उन्होंने सफाई और छिड़काव करने वाले वाहनों को उन इलाकों में ज्यादा लगाने को कहा, जहां पर ज्यादा धूल और प्रदूषण होता है. उन्होंने ऐसे सभी वाहनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए GPS ट्रैकिंग सिस्टम एक्टिवेट करने के भी आदेश दिए.
बैठक में MCD अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में रोजाना करीब 14 हजार टन कचरा इकट्ठा होता है. मंत्री ने स्रोत पर ही कचरे की छंटाई तेज करने के अलावा स्मोक गन, स्प्रिंकलर और मैकेनिकल रोड स्वीपर्स जैसे उपकरणों के प्रभावी इस्तेमाल पर जोर दिया. उन्होंने जरूरत पड़ने पर सफाईकर्मियों की डबल शिफ्ट लगाने के भी निर्देश दिए.
मंत्री ने गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल साइटों की भी समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इन साइटों पर रोजाना 20 से 25 हजार टन कचरे की बायोमाइनिंग की जा रही है. मंत्री ने लैंडफिल में आग लगने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने के सख्त उपाय करने को कहा. उन्होंने कहा कि वह सोमवार को गाज़ीपुर और गुरुवार को भलस्वा साइट का निरीक्षण करेंगे.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन समग्र एक्यूआई 202 के साथ यह अब भी “खराब” श्रेणी में है. हवा की अनुकूल स्थिति से प्रदूषण को तितर-बितर होने में मदद मिली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एक्यूआई 291 और सोमवार को 309 रहा था.
दिल्ली के शख्स का जुगाड़ वायरल, सिर्फ 2000 रु में घर पर बनाया एयर प्यूरीफायर, 15 मिनट में AQI 400 से घटकर 50!
Written by: संज्ञा सिंहदिल्ली-NCR पर आज जहरीली धुंध की चादर, AQI 300 पार, आखिर ठंड बढ़ने से क्यों बढ़ने लगता प्रदूषण, जानें
Edited by: श्वेता गुप्ताबाहर मत निकलो वरना दम घुट जाएगा! घर का दरवाजा खुलते ही 500 के पार हुआ AQI, देखें प्रदूषण के खौफनाक सच का Video
Written by: संज्ञा सिंह© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.