Manjinder Singh Sirsa Statement: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर राजनीति तेज हो गई है. इसी बीच दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी की हवा पूरी तरह साफ न कर पाने पर जनता से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि 8–9 महीनों में किसी भी सरकार के लिए प्रदूषण को पूरी तरह खत्म करना संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने इस समस्या की जड़ के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की पिछली सरकारों को जिम्मेदार बताया.
सिरसा ने कहा कि उनकी सरकार लगातार प्रदूषण कम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन इतने कम समय में इसे पूरी तरह खत्म करना किसी भी सरकार के बस की बात नहीं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के AQI में रोजाना सुधार दर्ज किया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिरसा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की यह “बीमारी” 11 साल की आम आदमी पार्टी और 15 साल की कांग्रेस की देन है. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज वे मास्क लगाकर प्रदूषण पर बयान दे रहे हैं, लेकिन पिछले साल जब AQI 380 था, तब वे कहीं नजर नहीं आए.
सिरसा ने माना कि दिल्ली में प्रदूषण है और इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसे रोज ठीक करने की कोशिश कर रही है, जैसे कोई डॉक्टर रोज मरीज का इलाज करता है.
मंत्री ने बताया कि नवंबर 2024 की तुलना में इस साल नवंबर में हर दिन AQI लगभग 20 पॉइंट कम रहा. दिसंबर में भी यही ट्रेंड जारी है. उनके अनुसार यह दिखाता है कि सरकार की कोशिशों का असर जमीन पर दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- भारत नहीं, इस देश में सबसे कम उम्र तक जीते हैं लोग- जान लीजिए नाम
सिरसा ने बताया कि प्रदूषण कम करने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. राजधानी में सिर्फ BS‑6 गाड़ियों को एंट्री दी जा रही है और बिना PUC सर्टिफिकेट के किसी भी वाहन को फ्यूल नहीं मिलेगा. उनका कहना है कि इन कदमों से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
मंत्री ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगता हूं कि हम अभी तक प्रदूषण पूरी तरह खत्म नहीं कर पाए. लेकिन 9–10 महीनों में यह संभव नहीं. हम हर दिन AQI कम कर रहे हैं और इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो दिल्ली को साफ हवा देना संभव होगा.”
सिरसा ने दोहराया कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पिछली सरकारों की देन है. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी आज मास्क पहनकर बयान दे रहे हैं, लेकिन पिछले साल जब हालात और खराब थे, तब वे कहीं नहीं दिखे. सिरसा के अनुसार, “यह बीमारी आम आदमी पार्टी की दी हुई है, जिसे हम ठीक कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें- रवि बिश्नोई सबसे महंगे भारतीय, CSK ने खरीदा पहला खिलाड़ी, कैमरून ग्रीन को मिले रिकॉर्ड 25.20 करोड़
हवा-पानी बर्बाद हुआ तो इस मुल्क की गुस्साई जनता ने सरकार पर ही ठोक दिया मुकदमा
Edited by: Ashutosh Kumar SinghAAP का आरोप- दिल्ली के प्रदूषण से सेंटा हुए बीमार, सिरसा बोले- गंदी राजनीति बंद करें केजरीवाल
Reported by: NDTV News Desk, Edited by: प्रभांशु रंजनIND Vs SA लखनऊ मैच कोहरे के कारण रद्द, दिल्ली में प्रदूषण पर बवाल लेकिन इन शहरों का भी बुरा हाल
Written by: प्रभांशु रंजन© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.