Delhi Air Quality: दिल्ली की आबोहवा इन दिनों हिल स्टेशनों के मौसम का टक्कर दे रही है. दिल्लीवालों को ऐसा लग रहा है कि वो नैनीताल-मनाली जैसे हिल स्टेशन की हवा में सांस ले रहे हैं. दिल्ली में इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) इतना कम है कि लोगों को हैरानी हो रही है. सोमवार को दिल्ली में एक्यूआई लेवल 60 दर्ज किया गया. बीते कुछ सालों की तुलना में कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली की आबोहवा इतनी साफ हुई थी, जब यहां लॉकडाउन लगा और सबकुछ बंद था.
दिल्ली-एनसीआर में इस साल जनवरी से अगस्त के बीच पिछले आठ सालों में अब तक का सबसे अच्छा वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में इस साल AQI का औसत 172 दर्ज किया गया है. वहीं, पिछले साल जनवरी-अगस्त की अवधि में यह 187 दर्ज किया गया था. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के वर्ष 2020 में ही AQI गिरकर 147 पर आ गया था. इसके बाद से अब एक्यूआई में इतनी गिरावट देखने को मिली है.
बीते कुछ सालों में सर्दी के मौसम में दिल्ली गैस चैंबर में बदल जाती है. फिर अगस्त के महीने में दिल्ली में ये चमत्कार कैसे देखने को मिला? मंत्रालय का कहना है कि मौसब की मेरबानी के कारण दिल्ली एनसीआर में यह चमत्कारी बदलाव देखने को मिल रहा है. अनुकूल मौसम कुछ और दिनों तक भी मेहरबान रह सकता है. अगस्त महीने में दिल्ली का औसत AQI 89 दर्ज किया गया. साल 2025 में जनवरी से अगस्त की अवधि में एक भी दिन ऐसा नहीं होगा, जब औसत AQI 400 से अधिक रहा हो.
दिल्ली की आबोहवा को लेकर जमकर राजनीति होती रही है. नवंबर दिसंबर में समस्या काफी बढ़ जाती है, जब दिल्ली किसी गैस चैंबर की तरह बन जाती है. एक्यूआई लेवल 500 के पार भी पहुंच जाता है. लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है. अस्थमा और अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों की तो जान पर बन आती है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि दिल्ली में इस बार ऐसी स्थिति न देखने को मिले.
दिल्ली में सोमवार को शाम चार बजे एक्यूआई 60 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है.
इसे भी पढ़ें :- तरबतर दिल्ली अभी और बारिश झेलेगी, सितंबर में कब तक चलेगा मॉनसून का सितम
दिल्ली-नोएडा ही क्यों? पूरे देश को साफ हवा का हक... प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
Reported by: आशीष भार्गव, Edited by: मनोज शर्माशहर की हवा में घूम रहे हैं फेफड़ों, आंतों और त्वचा में संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया, स्टडी में खुलासा
Edited by: अवधेश पैन्यूलीहवा में मौजूद रसायन और धातुओं से बढ़ता है अस्थमा का खतरा, बरतें ये सावधानियां
Edited by: अवधेश पैन्यूली© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.