• Home/
  • क्या खत्म हुआ सर्दी का मौसम? दिल्ली सहित उत्तर भारत में अचानक क्यों बढ़ गई गर्मी? यह होगा बदलाव

क्या खत्म हुआ सर्दी का मौसम? दिल्ली सहित उत्तर भारत में अचानक क्यों बढ़ गई गर्मी? यह होगा बदलाव

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: 

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.8 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक डॉ सोमा सेन रॉय ने कहा, "आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, क्योंकि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है और दक्षिणी हवाएं दिल्ली पहुंच गई हैं."

डॉ रॉय ने कहा, "उत्तर भारत में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, हालांकि दिल्ली के तापमान में और वृद्धि की कोई संभावना नहीं है. दो दिन बाद 24 जनवरी की सुबह से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेगा." 

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान में आज और 23 जनवरी को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में घना कोहरा छाया रहेगा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9 बजे 262 के साथ 'खराब' श्रेणी में रहा.  मौसम कार्यालय के अनुसार, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 से 100 को "संतोषजनक", 101 से 200 को "मध्यम", 201 से 300 को "खराब", 301 से 400 को "बहुत खराब" और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है.

दिल्ली में 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि छह साल में सबसे गर्म जनवरी का दिन था. आंकड़ों से पता चलता है कि पिछली बार जनवरी में अधिकतम तापमान 21 जनवरी, 2019 को 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Share this story on