राजधानी दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है. दिल्ली में प्रदूषण फिर से गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. गुरुवार को कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि दुनिया के 10 बड़े देशों की राजधानियों और भारत के पड़ोसी देशों में लोग कैसी हवा में सांस ले रहे हैं और वहां प्रदूषण का स्तर कितना है, आइए बताते हैं.
* Source AQI.in, गुरुवार शाम करीब 6 बजे, AQI-US स्टैंडर्ड
राजधानी दिल्ली गुरुवार को भी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में शामिल रही. दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई 350 से ऊपर मापा गया, वहीं कुछ इलाकों में यह 400 के पार पहुंच चुका है. ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण ‘गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. आनंद विहार में एक्यूआई 418, विवेक विहार में 412, वजीरपुर में 403, रोहिणी में 397, अशोक विहार में 392, चांदनी चौक में 387, आरके पुरम में 383, सिरीफोर्ट में 382 और बवाना में 380 दर्ज किया गया. इसके अलावा डीटीयू दिल्ली में एक्यूआई 378, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 361, श्री अरबिंदो मार्ग में 318 और सीआरआरआई मथुरा रोड पर 324 रिकॉर्ड किया गया.
सबसे प्रदूषित राजधानियों में खबर लिखे जाने के वक्त दिल्ली के बाद चीन की राजधानी बीजिंग का दूसरा नंबर था. AQI.in के मुताबिक, बीजिंग में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 221 था, जो गंभीर श्रेणी में आता है. बीजिंग शहर में प्रदूषणकारी तत्व पीएम 10 का स्तर 199 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर बताया गया, वहीं बारीक प्रदूषणकारी तत्व पीएम 2.5 का लेवल 146 रहा.
बीजिंग में वैसे तो प्रदूषण कम ही रहता है, लेकिन गुरुवार को पॉल्यूशन बढ़ने को हैरानी से देखा जा रहा है. बीजिंग में 2016 से पहले दिल्ली जैसा ही बुरा हाल हुआ करता था, लेकिन उसके बाद सरकार ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया और एक अरब डॉलर की भारी भरकम राशि खर्च करके शहर को प्रदूषण मुक्त किया.
बीजिंग म्यूनिसपल अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि इस साल के पहले 11 महीनों में बीजिंग में 282 दिन अच्छी आबोहवा दर्ज की गई, जो पिछले साल इसी अवधि से 23 दिन ज्यादा है. दिल्ली की बात करें तो केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को दावा किया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के गठन के बाद 200 से कम एक्यूआई वाले दिनों की संख्या बढ़ी है.
(डिस्क्लेमरः दुनिया की राजधानियों में AQI का यह स्तर AQI.in बेवसाइट से AQI-US स्टैंडर्ड के आधार पर लिया गया है.)
समय तय होने के बाद भी संसद में प्रदूषण पर क्यों नहीं हुई चर्चा? सरकार ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार
Edited by: प्रभांशु रंजनसरकारी स्कूलों में लगेंगे 10,000 एयर प्यूरीफायर, प्रदूषण से निजात के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान
Reported by: रवीश रंजन शुक्ला, Edited by: पीयूष जयजानदिल्ली में GRAP-4 का असर दिखा: सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम, 3,700 से ज्यादा चालान काटे गए
Reported by: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, Edited by: Sachin Jha Shekhar© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.