दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त प्रदूषण ने हद पार कर दी है. हालात इतने खराब हैं कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. इसी बीच गुड़गांव से एक वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में एक शख्स अपने घर का दरवाजा खोलता है, और बस कुछ ही सेकंड में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार चला जाता है.
दरवाजा खुलते ही आसमान छू गया AQI
वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स के घर में एक AQI मॉनिटर रखा हुआ है. दरवाजा बंद रहने पर मीटर लगभग 97 के आस-पास दिखा रहा होता है. लेकिन जैसे ही वह दरवाजा खोलता है, कुछ ही सेकंड में मीटर की रीडिंग तेजी से बढ़ती है और 500 के पार चली जाती है. यानी घर के अंदर और बाहर की हवा में कितना फर्क है, यह साफ नजर आता है.
देखें Video:
“अब घर में रहना ही सेफ है!”
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, “हम सोचते थे घर से बाहर निकलो तो ताजी हवा मिलेगी, अब घर के अंदर रहना ही सुरक्षित है.” दूसरे ने मजाक में कहा, “दिल्ली-एनसीआर अब गैस चेंबर बन चुका है.” वहीं कुछ लोगों ने सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग भी की है.
एनसीआर में ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंची हवा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गुड़गांव, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में AQI 450 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. यह स्थिति ‘सीवियर' (Severe) कैटेगरी में आती है, जिसमें सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. डॉक्टर लगातार सलाह दे रहे हैं कि बच्चे, बुजुर्ग और अस्थमा के मरीज ज्यादा समय बाहर न रहें.
सोशल मीडिया पर वायरल चेतावनी
वीडियो को देखने के बाद कई लोग इसे दूसरों को शेयर कर रहे हैं ताकि जागरूकता फैलाई जा सके. लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि ‘रियलिटी चेक' है कि हालात कितने खराब हो चुके हैं. कुछ लोगों ने एयर प्यूरिफायर इस्तेमाल करने और पौधे लगाने की सलाह भी दी है.
यह भी पढ़ें: बाइक को जुगाड़ से बना दिया चार पहिया गाड़ी, बिहारी टैलेंट देख यूजर्स बोले- पुष्पक विमान को टक्कर दे रही है...
पेट में घुसा सरिया निकालने की कोशिश कर रहा था शख्स, आगे जो हुआ, Video ने सबको चौंका दिया !
पहली सैलरी का सबसे खूबसूरत तोहफा, बेटे ने माता-पिता को किया सरप्राइज, भावुक हुआ सोशल मीडिया
हरियाणा का धारुहेड़ा भारत का सबसे प्रदूषित शहर, जानिए किस सिटी की हवा सबसे साफ
Reported by: हिमांशु शेखर मिश्रा, Edited by: पीयूष जयजान5000 लोगों को नोटिस, 12 करोड़ का फाइन...दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए हो रहा ये सख्त एक्शन
Reported by: रवीश रंजन शुक्ला, Edited by: पीयूष जयजानदिल्ली में वायु प्रदूषण बना सबसे बड़ा किलर, 2023 में 15% मौतों की वजह बना, होश उड़ा देगी ये स्टडी
Reported by: Tanushka, Edited by: पीयूष जयजान© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.