दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. सुबह-शाम गर्म कपड़ों और रात में कंबल की जरूरत पड़ने लगी है. ये सर्दी और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने 7 नवंबर से 9 नवंबर तक सर्द बढ़ने का अनुमान जताया है. यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक, सिहरन महसूस की जा रही है. सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखा जा रहा है. तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से भी ठंड और बढ़ने लगी है. वैसे ये तो अभी शुरुआत है, ठंड क्या होती है, ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा.
कैसा है दिल्ली का मौसम?
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather: दिल्ली में हर दिन बढ़ रही ठंड, कब आ रही है शीत लहर?
दिल्ली-एनसीआर वाले दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तो प्रदूषण से हालात खराब है. हवा की क्वालिटी सुधरने का नाम नहीं ले रही है. वहीं दूसरी तरफ सर्दी बढ़ने लगी है. गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाये रहे, हालांकि इस बीच हल्की धूप भी देखी गई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बाछल छाये रहने और तेज हवा चलने का अनुमान जताया है.
बात अगर दिल्ली की हवा में जुले जहर की करें तो आनंद विहार में सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 324 रहा, जो कि बहुत ही खराब स्थिति है. वहीं विवेक विहार में भी एक्यूआई 324 दर्ज किया गया.
गुरुवार को भी दिल्ली की हवा बहुत खराब दर्ज की गई थी.इसकी एक बड़ी वजह पराली को भी माना जा रहा है. गुरुवार को हवा में पराली से होने वाले प्रदूषण का प्रतिशत 21.25 था, जो कि शुक्रवार को 38.89 फीसदी रहने की आशंका जताई गई है. गुरुवार को सुबह से ही धुंध की काली चादर छाई हुई थी, जिसकी वजह से ठीक से दिखाई तक नहीं दे रहा था. प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन भी महसूस की गई.
PTI फोटो.
बंगाल की खाड़ी में बने दबाव क्षेत्र की वजह से इन दिनों दक्षिण भारत का मौसम पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है. 7 नवंबर को तमिलनाडु के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. पेरम्बलुर,मयिलादुथुराई, तिरुवरुर, तंजावुर, अरियालुर, नागपट्टिनम और तिरुचिरापल्ली में शुक्रवार को भारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
दिल्ली के शख्स का जुगाड़ वायरल, सिर्फ 2000 रु में घर पर बनाया एयर प्यूरीफायर, 15 मिनट में AQI 400 से घटकर 50!
Written by: संज्ञा सिंहवाहनों की GPS ट्रैकिंग, कर्मचारियों की डबल शिफ्ट... पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए दिल्ली सरकार के नए निर्देश
Reported by: इशिका वर्मा, Edited by: मनोज शर्माबाहर मत निकलो वरना दम घुट जाएगा! घर का दरवाजा खुलते ही 500 के पार हुआ AQI, देखें प्रदूषण के खौफनाक सच का Video
Written by: संज्ञा सिंह© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.