अक्टूबर 2020 में 1,05,155 करोड़ का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) रेवेन्यू कलेक्शन हुआ है. इसमें 19,193 करोड़ CGST, 25,411 करोड़ SGST और 52,540 करोड़ IGST के मद में कलेक्शन हुआ. IGST में 23,375 करोड़ का हिस्सा विदेशी आयात पर लगाए गए शुल्क के रूप में है. इस साल अक्टूबर का कलेक्शन पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.