भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) ने कोरोना से उबरने के मजबूत संकेत दिए हैं. दरअसल, 2020 के दिसंबर माह में रिकॉर्ड 1.15 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह (GST collections December) हुआ है. यह 2017 जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद सर्वाधिक है. नवंबर 2020 में जीएसटी संग्रह 1.04 लाख करोड़ रुपये था.दिसंबर 2020 का जीएसटी संग्रह (GST Revenue) दिसंबर 2019 के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है. लगातार तीसरे माह जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ जीएसटी चोरी(GST Evasion) , फर्जी बिल पर सख्ती के कारण यह राजस्व बढ़ा है. इससे पहले अप्रैल 2019 में सर्वाधिक 1.13 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड था.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.