• Home/
  • Latest Videos/
  • जीएसटी किसी एक दल या सरकार की उपलब्धि नहीं : संसद में मेगा लॉन्च पर बोले पीएम मोदी

जीएसटी किसी एक दल या सरकार की उपलब्धि नहीं : संसद में मेगा लॉन्च पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में जीएसटी के मेगा लॉन्च समारोह में कहा कि यह यह किसी एक दल, किसी एक सरकार की नहीं, सबके साझे प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में कुछ ऐसे पल आते हैं, जिस पर हम किसी नए मोड़ पर जाते हैं. नए मुकाम पर पहुंचने का प्रयास करते हैं. आज इस मध्यरात्रि के समय देश के आगे का मार्ग मिलकर सुनिश्चित करने जा रहे हैं. (वीडियो सौजन्य : लोकसभा टीवी)