GST Rate Cut: जीएसटी दरों में कटौती का फैसला आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया. इसने न केवल ग्राहकों को फायदा पहुंचाया, बल्कि उद्योग जगत के लिए भी अच्छे दिन लेकर आया. फेस्टिव सीजन में मार्केट के जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं, वे इस बात की तस्दीक करते हैं. सरकार ने उम्मीद की थी कि मिडिल क्लास को जीएसटी दरों में कटौती से राहत मिलने के बाद उनकी परचेजिंग पावर बढ़ेगी और वे पहले की तुलना में बाजार में ज्यादा पैसे खर्च कर पाएंगे. सरकार ने अपने फैसले में जनता की उम्मीदों को ध्यान में रखा और दूसरी ओर देश का मिडिल क्लास भी सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरा.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.