• Home/
  • Latest Videos/
  • GST Rate Cuts: GST में कटौती के बाद आज से नए रेट लागू | PM Modi | Price Cut |Top News |GST 2.0 Rates

GST Rate Cuts: GST में कटौती के बाद आज से नए रेट लागू | PM Modi | Price Cut |Top News |GST 2.0 Rates

New GST Rates 2025: त्योहारों का सीजन आ गया है और हर कोई शॉपिंग के मूड में है. नवरात्रि के पहले दिन से ही GST 2.0 यानी नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म्स लागू हो गए हैं. सरकार इसे ‘ग्रेट सेविंग फेस्टिवल' बता रही है. मतलब यह कि अब कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो गए हैं और लोगों की बचत भी बढ़ेगी. लेकिन इस बीच सोने की खरीदारी करने वाले लोगों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या GST रेट में बदलाव के बाद सोना और चांदी भी अब सस्ता होगा.