GST 2.0 पर PM Modi की छोटे व्यापारियों से मुलाकात, पीएम ने बताया क्या बोले व्यापारी | Arunachal
GST 2.0 पर PM Modi की छोटे व्यापारियों से मुलाकात, पीएम ने बताया क्या बोले व्यापारी | Arunachal
PM Modi On GST 2.0 Reforms: वरात्रि से ठीक पहले GST 2.0 के बड़े सुधारों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। छोटे व्यापारियों ने लंबे समय से पीएम को अपनी परेशानियां बताई थीं - जटिल टैक्स स्लैब, अनुपालन की मुश्किलें, इनपुट टैक्स क्रेडिट की देरी और वर्किंग कैपिटल की कमी। उन्होंने मांग की थी कि जीएसटी को सरल बनाएं ताकि कारोबार आसान हो और MSME को फायदा मिले।