संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महिलाओ के बारे में जो आपने कहा उसके लिए माफी मांगीं चाहिए. आपने कहा इंडियन संस्कृति की वजह से महिलाओ के साथ गड़बड़ी हो रही है. आप मानसिकता की बात कर सकते थे लेकिन संस्कृति की बात कर आपने भारत को कम आंकने की कोशिश की. राहुल जी अपकी मां विदेश से आती हैं. 19 साल तक पार्टी की अध्यक्ष रहीं, क्या देश में संस्कृति नही है? राहुल गांधी जर्मनी में चाइना-चाइना और नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पाकिस्तान करते रहे, तब कांग्रेस पार्टी में कोई हिंदुस्तान-हिंदुस्तान करने वाला है कि नहीं.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.