आज़ादी के बाद अब तक के सबसे बड़े टैक्स सुधार GST बिल संशोधन के साथ लोकसभा में पास हो गया. जीएसटी से जुड़े चार बिल सेंट्रल जीएसटी, इंटीग्रेटेड जीएसटी, यूनियन जीएसटी और मुआवजा क़ानून बिल हैं. बिल पर करीब 7 घंटे बहस हुई. बहस के दौरान जेटली ने कहा कि इससे महंगाई नहीं बढ़ेगी. कांग्रेस नेता वीरप्पा मोईली का कहना था कि ये गेम चेंजर नहीं बल्कि बेबी स्टेप है वहीं दूसरी विपक्षी पार्टियों का कहना था कि सरकार जल्दबाजी कर रही है. सरकार 1 जुलाई से GST लागू करना चाहती है. सरकार ने GST को मनी बिल के रूप में पेश किया था इसलिए राज्यसभा से इसे पास करने की ज़रूरत भी नहीं है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.