बड़ी खबर: GST से बचने के लिए कट्टे को प्लेन कर अनब्रांडेड लिख दिया
बड़ी खबर: GST से बचने के लिए कट्टे को प्लेन कर अनब्रांडेड लिख दिया
केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि ब्रांडेड अनाज यानी ब्रांड के तहत बिकने वाले दाल चावल वगैरह पर 5% GST लगेगा, जबकि अभी तक कम से कम दिल्ली में अनाज पर कोई टैक्स नहीं था. अब इस 5% GST की मार से बचने के लिए दाल कारोबारी देखिए क्या क्या तरीके अपना रहे हैं.