बुनकरों और दस्तकारों की मदद के लिए 2 घंटे का विशेष 'हैंडमेड दिल से' टेलीथॉन का आयोजन NDTV और Habba की तरफ से किया गया. इस टेलीथॉन की मदद से हाथ से बनी वस्तुओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. भारत में हथकरघा और हस्तशिल्प की बड़ी विरासत रही है. कार्यक्रम में अनीता डोंगरे ने कहा कि इस दीवाली कम से कम एक समान या कपड़ा हस्तशिल्प से बना हुआ जरूर खरीदे.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.