बुनकरों और दस्तकारों की मदद के लिए 2 घंटे का विशेष 'हैंडमेड दिल से' टेलीथॉन का आयोजन NDTV और Habba की तरफ से किया गया. इस टेलीथॉन की मदद से हाथ से बनी वस्तुओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. भारत में हथकरघा और हस्तशिल्प की बड़ी विरासत रही है. कार्यक्रम में महेश यज्ञरमन ने कहा कि सप्लाई चेन एक महत्वपूर्ण कड़ी है.
Thank You Participants