• Home/
  • Videos/
  • बुनकरों को काम की जरूरत है उन्हें चैरिटी फॉर्म की जरूरत नहीं है -रत्ना कृष्णकुमार

बुनकरों को काम की जरूरत है उन्हें चैरिटी फॉर्म की जरूरत नहीं है -रत्ना कृष्णकुमार

बुनकरों और दस्तकारों की मदद के लिए 2 घंटे का विशेष 'हैंडमेड दिल से' टेलीथॉन का आयोजन NDTV और Habba की तरफ से किया गया. इस टेलीथॉन की मदद से हाथ से बनी वस्तुओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. भारत में हथकरघा और हस्तशिल्प की बड़ी विरासत रही है. कार्यक्रम में रत्ना कृष्णकुमार ने कहा कि बुनकरों को काम की जरूरत है उन्हें चैरिटी फॉर्म की जरूरत नहीं है.