
How To Improve Kids Handwriting: अक्सर ऐसा होता है कि जब बच्चे लिखना शुरू करते हैं, तो शुरू-शुरू में उनकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं आती है और वह ठीक तरीके से शब्द नहीं बना पाते हैं. लेकिन पेरेंट्स उन्हें अच्छा लिखने के लिए प्रेशर करते हैं, जबकि बच्चों की लिखावट सुधारना धैर्य और रेगुलर प्रैक्टिस का काम है. लेकिन आज हम आपको बताते हैं कुछ आसान और असरदार तरीके (Baccho Ki Writing Sudharne Ka Tarika) जो बच्चों को बिना प्रेशर दिए उनकी हैंडराइटिंग को सुधारने में मदद करेंगे. तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चों की हैंडराइटिंग अच्छी हो और वह जल्दी लिखना सीखें, तो ये टिप्स अपना सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर mamta_ankit_ नाम से बने पेज पर एक्सपर्ट ममता अंकित ने बताया हैं कि बच्चों की हैंडराइटिंग को कैसे सुधारा जा सकता है. इसके पहले उन्होंने यह भी बताया कि आप सबसे पहले यह फील कीजिए कि बच्चा लिखते समय कैसा महसूस करता होगा? आप एक कॉपी पेन लीजिए, अगर आप उल्टे हाथ से लिखते तो सीधे हाथ में पेंसिल पकड़े और सीधे से लिखते हैं तो उल्टे हाथ में पेंसिल लें. अब 1 से 100 तक की गिनती लिखिए, आप खुद देखेंगे कि आप ढंग से लिख नहीं पाएंगे और आपके हाथों में दर्द होने लगेगा. ठीक इसी तरह से बच्चे भी शुरू में लिखने में आनाकानी नहीं करते हैं, बल्कि उनकी उंगलियों की मांसपेशियां मजबूत नहीं होती है. जिसके कारण वह ठीक तरीके से लिख नहीं पाते हैं. उन्होंने बताया हैं कि लिखावट के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है, पहली उंगली से लिखने की, दूसरा दिमाग के कमांड देने की और तीसरा इन दोनों के बीच कोआर्डिनेशन की. जब हमारा ब्रेन हमें ठीक तरीके से को-ऑर्डिनेट करता हैं, तो आप उतनी ही स्पीड में और जल्दी लिख पाते हैं. इन चीजों को इंप्रूव करने के लिए आप क्या कर सकते हैं आइए जानें-

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ की लखपति दीदी ने भरी दिल्ली की उड़ान; गणतंत्र दिवस पर होगा लता साहू सम्मान
Written by: अजय कुमार पटेलUP News: उत्तर प्रदेश से छह बार ब्राह्मण मुख्यमंत्री बने, सबके सब कांग्रेस से, 36 सालों में एक भी नहीं
Written by: अमरीश कुमार त्रिवेदीVeer Bal Diwas 2025: छावा की तरह दहाड़ते थे गुरु गोविंद सिंह के बेटे, जानें किसके साथ लड़ते हुए मिली थी शहादत
Edited by: रितु शर्मा

