hindi diwas
hindi diwas
  • Home/
  • बच्‍चे की गंदी ल‍िखावट पर डांटती हैं आप तो आज से यह काम करें, 12 द‍िन में सुंदर हो जाएगी राइट‍िंग

बच्‍चे की गंदी ल‍िखावट पर डांटती हैं आप तो आज से यह काम करें, 12 द‍िन में सुंदर हो जाएगी राइट‍िंग

बच्‍चे की गंदी ल‍िखावट पर डांटती हैं आप तो आज से यह काम करें, 12 द‍िन में  सुंदर हो जाएगी राइट‍िंग
बच्‍चे की राइट‍िंग से परेशान हैं तो बस यह ट्रि‍क अपनाइए, सुंदर हो जाएगी.

How To Improve Kids Handwriting: अक्सर ऐसा होता है कि जब बच्चे लिखना शुरू करते हैं, तो शुरू-शुरू में उनकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं आती है और वह ठीक तरीके से शब्द नहीं बना पाते हैं. लेकिन पेरेंट्स उन्हें अच्छा लिखने के लिए प्रेशर करते हैं, जबकि बच्चों की लिखावट सुधारना धैर्य और रेगुलर प्रैक्टिस का काम है. लेकिन आज हम आपको बताते हैं कुछ आसान और असरदार तरीके (Baccho Ki Writing Sudharne Ka Tarika) जो बच्चों को बिना प्रेशर दिए उनकी हैंडराइटिंग को सुधारने में मदद करेंगे. तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चों की हैंडराइटिंग अच्छी हो और वह जल्दी लिखना सीखें, तो ये टिप्स अपना सकते हैं.

एक्सपर्ट ममता अंकित ने बताया बच्चों के हैंडराइटिंग सुधारने के तरीके (Wasy Ways To Improve Handwriting For Kids)

इंस्टाग्राम पर mamta_ankit_ नाम से बने पेज पर एक्सपर्ट ममता अंकित ने बताया हैं कि बच्चों की हैंडराइटिंग को कैसे सुधारा जा सकता है. इसके पहले उन्होंने यह भी बताया कि आप सबसे पहले यह फील कीजिए कि बच्चा लिखते समय कैसा महसूस करता होगा? आप एक कॉपी पेन लीजिए, अगर आप उल्टे हाथ से लिखते तो सीधे हाथ में पेंसिल पकड़े और सीधे से लिखते हैं तो उल्टे हाथ में पेंसिल लें. अब 1 से 100 तक की गिनती लिखिए, आप खुद देखेंगे कि आप ढंग से लिख नहीं पाएंगे और आपके हाथों में दर्द होने लगेगा. ठीक इसी तरह से बच्चे भी शुरू में लिखने में आनाकानी नहीं करते हैं, बल्कि उनकी उंगलियों की मांसपेशियां मजबूत नहीं होती है. जिसके कारण वह ठीक तरीके से लिख नहीं पाते हैं. उन्होंने बताया हैं कि लिखावट के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है, पहली उंगली से लिखने की, दूसरा दिमाग के कमांड देने की और तीसरा इन दोनों के बीच कोआर्डिनेशन की. जब हमारा ब्रेन हमें ठीक तरीके से को-ऑर्डिनेट करता हैं, तो आप उतनी ही स्पीड में और जल्दी लिख पाते हैं. इन चीजों को इंप्रूव करने के लिए आप क्या कर सकते हैं आइए जानें-

Latest and Breaking News on NDTV

बच्चों की फाइव मोटर स्किल्स को इंप्रूव करें (Improve Your Child's 5 Motor Skills)

  1. बच्चों की फाइव मोटर स्किल को इंप्रूव करने के लिए उन्हें सीधे लिखावट पर फोकस ना करें, बल्कि उनकी उंगलियों की ग्रिप को मजबूत करें और ब्रेन पावर को इंक्रीज करें.
  2. मिट्टी से खिलौने बनाने के लिए दें : छोटे बच्चों को आप गीली मिट्टी दे सकते हैं, जिसकी मदद से वह तरह-तरह की शेप, खिलौने बनाएं. इससे उनके हाथों की ग्रिप मजबूत होती है और वो अच्छी तरह से लिख पाते हैं.
  3. दाल चावल मिक्स को चुनने को दें : आप दाल चावल को मिक्स करके एक कटोरी में बच्चों को दें और उन्हें कहे कि दाल को अलग करें और चावल को अलग करें. इससे उनकी ब्रेन पावर भी इंक्रीज होती है और उंगली की मांसपेशियां भी मजबूत होती है.
  4. क्ले से बच्चों को खेलने दें : आपको लगता होगा कि बच्चे क्ले से खेलकर घर को गंदा करते हैं, हाथों को गंदा करते हैं. लेकिन क्ले से खेलने से बच्चों की ग्रिपिंग अच्छी होती है, मांसपेशियां मजबूत होती है और दिमाग भी ठीक तरह से काम करता है.
  5. कलर्स करने को दें : जब बच्चे क्रेयॉन कलर पकड़ कर कलर करते हैं, तो इससे उनकी उंगलियों की ग्रिप मजबूत होती है और उनकी क्रिएटिविटी भी बढ़ती है.
  6. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सिखाएं : बच्चों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखाने से भी उंगलियों की ग्रिप अच्छी होती है. अगर बच्चा हारमोनियम बजता है, तबला बजाता है, तो इससे दिमाग उनकी उंगलियों को कमांड देता है और इससे उंगलियों की मांसपेशियां भी मजबूत होती है.
  7. स्माइली बॉल से प्रेक्टिस करवाएं : जब बच्चे लिखना शुरू कर रहे हैं, तो उनकी ग्रिपिंग को मजबूत करने के लिए आप स्पंज या स्माइली बॉल उन्हें दे सकते हैं. वह इन बॉलों को अच्छी तरह से दबाएं, इससे भी हाथों को मजबूती मिलती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Share this story on